जावेद से जोड़ी टूटी तो डिस्टर्ब हो गए सलीम साहब:सलमान को सबसे पहले खबर दी, जावेद अख्तर ने पत्नी से कहा- वजह कभी मत पूछना

शोले, दीवार, जंजीर जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के डायलॉग लिखने वाली सलीम जावेद की जोड़ी ने कुल 24 फिल्में लिखी थीं, जिनमें से बैक-टु-बैक 22 ब्लॉकबस्टर रही थीं। हालांकि एक समय ऐसा आया जब ये ब्लॉकबस्टर जोड़ी अचानक टूट गई। हाल ही में सलीम-जावेद की राइटर जोड़ी पर बनी डॉक्यूसीरीज एंग्री यंग मैन अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई है, जिसमें सलमान खान ने बताया है कि जावेद साहब से जोड़ी टूटने पर सलीम साहब डिस्टर्ब हो गए थे। हाल ही में स्ट्रीम हुए एपिसोड में सलमान ने सलीम-जावेद की जोड़ी टूटने पर पिता सलीम का पहला रिएक्शन बताया है। सलमान ने बताया है कि जिस दिन पार्टनरशिप टूटी तो उनके पिता सलीम साहब घर आए, वो काफी डिस्टर्ब थे। सलमान खान डाइनिंग टेबल पर बैठे थे। सलीम साहब आए और उन्होंने कहा, जावेद और मेरी पार्टनरशिप (इतना बोलते ही सलीम साहब खामोश हो गए) फिर कहा, वो अलग होना चाहते हैं। सलमान ने उनसे पूछा- क्यों? आपने कुछ नहीं कहा? इस पर सलीम साहब ने इनकार कर दिया। सलमान ने फिर पूछा, कोई वजह तो होगी। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, अगर उन्हें जाना है तो जाना है। इतना कहते ही सलीम साहब खामोश हो गए। जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी ने भी डॉक्यूमेंट्री के एक हिस्से में जोड़ी टूटने पर जावेद साहब का रिएक्शन बताया था। एक दिन जावेद साहब घर आए और कहा, मेरे पास आपके लिए एक बुरी खबर है। हनी ईरानी को लगा कि जावेद साहब ने फिर गाड़ी ठोंक दी। जब उन्होंने ये सवाल किया, तो जावेद साहब ने कहा, नहीं, मैं सलीम साहब से अलग हो गया हूं। जब हनी ईरानी ने इसकी वजह जाननी चाही, तो जावेद साहब ने कहा, दोबारा मुझसे ये सवाल मत पूछना। क्यों टूटी थी सलीम-जावेद की जोड़ी? सलीम-जावेद की जोड़ी की लिखी फिल्म जंजीर से ही अमिताभ बच्चन स्टार बने थे। जब सालों बाद उसी जोड़ी ने अमिताभ बच्चन को अपनी लिखी फिल्म मिस्टर इंडिया में काम करने को कहा, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। अमिताभ ने कहा, मैं हीरो हूं, लोग मुझे देखने आते हैं, मेरी आवाज सुनने कौन आए। जाहिर है मिस्टर इंडिया का कॉन्सेप्ट 80 के दशक के लिए काफी अटपटा था। फिक्शन फिल्में उस समय तक नाम मात्र की बनी थीं, जो ज्यादातर फ्लॉप ही थीं। लेकिन अमिताभ के इनकार से सलीम-जावेद बेहद नाराज हुए। जावेद अख्तर ने फैसला कर लिया कि अब अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं किया जाएगा, हालांकि सलीम साहब इस फैसले पर राजी नहीं थे। कुछ दिनों बाद जावेद साहब, अमिताभ बच्चन के घर पर हुई होली पार्टी में पहुंचे और उनसे कहा कि सलीम खान उनके साथ कभी काम नहीं करना चाहते। इस गलतफहमी की वजह से जोड़ी के कामकाजी रिश्ते बिगड़ गए और दोनों ने फिर कभी साथ काम नहीं किया। 1982 में आखिरकार दोनों की हिट जोड़ी टूट गई, हालांकि दोस्ती आज भी बरकरार है। सलीम-जावेद की जोड़ी टूटने की कहानी जर्नलिस्ट अनिता पध्ये ने अपनी मराठी बुक ‘यही रंग यही रूप’ में लिखी है।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर