जानें, आखिर कैसे भोपाल में हुई एक त्रासदी ने रातों-रात ले ली थी हजारों लोगों की जान
|भोपाल गैस कांड दुनिया के सबसे दर्दनाक औद्योगिक हादसों में से एक है। इसका खामियाजा कई पीढ़ियों को भुगतना पड़ रहा। आज भी इसका कचरा निस्तारण एक चुनौती बना हुआ है।
भोपाल गैस कांड दुनिया के सबसे दर्दनाक औद्योगिक हादसों में से एक है। इसका खामियाजा कई पीढ़ियों को भुगतना पड़ रहा। आज भी इसका कचरा निस्तारण एक चुनौती बना हुआ है।