जानिए, SRK के आराध्या-अबराम जोड़ी वाले स्टेटमेंट पर क्या बोले अमिताभ
|मुंबई. कुछ दिनों पहले शाहरुख खान ने 'दिलवाले' की प्रेस मीट में कहा था कि उन्हें अबराम और आराध्या बच्चन की जोड़ी सबसे अच्छी लगती है और वे भविष्य में दोनों को पर्दे पर साथ देखना चाहेंगे। रविवार को जब अमिताभ बच्चन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "उनके मुंह में घी-शक्कर, दूध मलाई सब हो।" यानी कि बिग बी भी चाहते हैं कि अबराम और आराध्या भविष्य में साथ में पर्दे पर दिखाई दें। बिग बी बोले, 'रोबोट' करने से रजनीकांत ने रोका… बिग बी ने रविवार को फिल्म 'वजीर' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "डायरेक्टर शंकर मेरे पास आए और मुझे 'रोबोट'(2010) में बतौर विलेन लेने की इच्छा जताई। इसके बाद मैंने रजनी को कॉल किया तो उन्होंने कहा कि लोग मुझे विलेन के रूप में एक्सेप्ट नहीं करेंगे, इसलिए नहीं करना चाहिए। मैंने कहा-ओके।" खबर यह भी आई थी कि 'रोबोट 2' में अमिताभ हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने इसका खंडन किया था। 'धूम 4' में होने की खबर पर भी बोले एक रिपोर्टर ने जब बिग बी से पूछा कि उनके बारे कहा जा रहा है कि वे 'धूम 4' का हिस्सा होंगे। तो बिग बी ने…