जल्द निकाल लें कैश, अगले चार दिन बैंक रहेंगे बंद
|दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर बैंक अगले चार दिन बंद रहेंगे। सेकंड सैटर्डे के बाद 9 को रविवार का साप्ताहिक अवकाश, 10 अक्टूबर को राम नवमी एवं 11 को विजयदशमी और 12 अक्टूबर को मोहर्रम के कारण बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।
त्योहार का मौसम होने के चलते आपको कैश की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इन छुट्टियों में एटीएम मशीनें खाली हो सकती हैं। हालांकि नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले लोग रुपए ट्रांसफर कर सकेंगे, लेकिन कैश की समस्या न हो, इसलिए जल्द से जल्द एटीएम जाकर कैश प्राप्त कर लें। बैंक अधिकारियों का दावा है कि एटीएम में पैसों की कमी नहीं होगी, एटीएम में अतिरिक्त पैसे हों, इसकी व्यवस्था की गई है।
बता दें कि इसी महीने दीपावली के चलते 30 व 31 अक्तूबर को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस प्रकार देखें तो अक्टूबर में बैंकों में कुल 11 दिनों की छुट्टी है। इनमें पांच दिन रविवार और दो दिन शनिवार की छुट्टी है, जबकि बाकी के चार दिन त्योहारों की छुट्टी है।
खबर यह भी है कि 10 अक्टूबर के दिन दिल्ली और बिहार सहित कुछ राज्यों में अवकाश नहीं है। ऐसे में कई राज्यों में 10 अक्टूबर को बैंक खुले रहेंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business