जर्मनी में मोदी ने गिनाई भारत की खूबियां, दिया मेक इन इंडिया के लिए न्योता
|हैनोवर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जर्मनी यात्रा का दूसरा दिन कारोबार और कारोबारियों को समर्पित रहा। पहले जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ हैनोवर औद्योगिक मेले में भारतीय पैवेलियन का शुभारंभ किया। बाद में जर्मन निवेशकों को मेक इन इंडिया के लिए न्योता दिया। यह भी कहा कि भारत को ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करेंगे। इंडो-जर्मन बिजनेस समिट में मोदी ने जर्मनी के शीर्ष उद्योगपतियों से कहा पुरानी धारणाओं पर न जाएं। लेकिन भारत आएं। नीतियों के क्रियान्वयन में बदलाव के माहौल को महसूस करें। मेक इन इंडिया एक जरूरत है… हमें पूरा विश्वास है कि भारत को ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने से कोई नहीं रोक सकता।’ मर्केल बोलीं- भारत की ताकत है युवा आबादी इससे पहले भारतीय पैवेलियन के उद्घाटन अवसर पर मोदी ने कहा, ‘भारत की खासियत है डेमोग्राफी, डिमांड और डेमोक्रेसी। यह दुनिया को भारत की ओर आकर्षित कर रही है। न केवल जर्मनी बल्कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है।’ इस मौके पर मर्केल ने कहा कि ‘भारत की ताकत है युवा…