जयशंकर ने कहा- चीन भारत के लिए चुनौतीपूर्ण पड़ोसी, पाक के साथ चाहते हैं पड़ोसी वाले सामान्य संबंध
|जहां तक भारत की बात है हमें अपना प्रतिस्पर्द्धी आचरण और क्षमताएं बढ़ानी होंगी। तभी हम विकास की दौड़ में आगे निकल पाएंगे। जयशंकर ने साफ किया कि इसे उनका राजनीतिक बयान न माना जाए बल्कि यह सब वह स्थितियों का समग्र आकलन कर बोल रहे हैं।