जब होटल के कमरे में गुलजार ने कर दी थी राखी की पिटाई, ये थी वजह
|मुंबई। पॉपुलर गीतकार और डायरेक्टर गुलजार ने एक रात अपनी पत्नी राखी को होटल के कमरे में बुरी तरह पीटा था। यह घटना 1974 की है। एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल पिंकविला के आर्टिकल 'फ्लैशबैक फ्राइडे: अ नाइट विच चेंज्ड गुलजार-राखी मैरिज' में ऐसा लिखा गया है। बता दें कि गुलजार राखी के दूसरे पति हैं। उन्होंने 15 मई 1973 को राखी से शादी की। बेटी मेघना के जन्म (13 दिसंबर, 1973) के एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे। दरअसल, गुलजार नहीं चाहते थे कि राखी फिल्मों में काम करें। आखिर क्या हुआ था उस रात… – एक बार गुलजार अपनी फिल्म ‘आंधी’ (1975) की शूटिंग के लिए बेहतर लोकेशन की तलाश में कश्मीर गए थे। उस दौरान राखी भी साथ थीं। गुलजार अपने काम में डूबे रहते थे, जबकि राखी अकेली बैठी-बैठी बोर हो जाती थीं। – इसी बीच एक रोज फिल्म 'आंधी' के एक्टर संजीव कुमार और सुचित्रा सेन होटल में पार्टी कर रहे थे। इस दौरान संजीव कुमार ने काफी शराब पी ली। – इसके बाद जब सुचित्रा अपने कमरे में जाने लगी तो नशे में धुत्त संजीव ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें अपनी तरफ खींचने लगे। ये सब देखकर गुलजार…