जब रजनीकांत ने की अमिताभ बच्चन की नकल, ऐसी हैं साउथ की ये 13 फिल्में
|मुंबई/चेन्नई. बॉलीवुड पर हमेशा से साउथ इंडियन सिनेमा से फिल्मों को कॉपी करने का आरोप लगता रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि साउथ में कभी बॉलीवुड फिल्मों को कॉपी न किया हो। कम ही लोग जानते होंगे कि साउथ के गॉड कहे जाने वाले रजनीकांत ने अपने अब तक करियर में करीब 160 फिल्में की हैं और उनमें से 30 से ज्यादा दूसरी भाषाओँ की रीमेक्स हैं। बॉलीवुड से सिर्फ अमिताभ बच्चन की 12 से ज्यादा फिल्मों की तमिल/तेलुगु रीमेक में उन्होंने काम किया है। डालते हैं इन फिल्मों पर एक नजर…