जब नडाल से मिले अर्जेंटीना के राष्ट्रपति
|पेशेवर टेनिस संघ टूर्नमेंट से पहले अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसिओ माक्री ने स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल से मुलाकात की।
समाचार एजेंसी शिनहुआ के मुताबिक, नडाल ने बुधवार को ट्वीट में लिखा, ‘अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसिओ माक्री के साथ कुछ पल बिता कर काफी अच्छा लगा। मुझे घर जैसा महसूस कराने के लिए शुक्रिया।’
नडाल ने अर्जेंटीना के सरकारी आवास पर राष्ट्रपति के साथ कुछ समय बिताया। नडाल के राष्ट्रपति के साथ मिलने को लेकर हालांकि कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई लेकिन दोनों की मुलाकात की कई तस्वीरें सामने आई हैं।
नडाल गुरुवार को अर्जेंटीना ओपन में जुआन मोनाको के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। नडाल पिछली बार इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं। उनकी कोशिश इस बार खिताब बचाने की होगी।
A pleasure to spend some time with @MauricioMacri, President of #Argentina. Thanks for making me feel at home. pic.twitter.com/mxAgotsfQJ
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) February 10, 2016
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News