जब दुनिया जागती तब सोने जाते थे अर्जुन कपूर, एकता दफ्तर में गुजार देती थीं रात
|बॉलीवुड का दस्तूर है, देरी से सोना और देरी से जागना। अक्षय कुमार, सनी देओल या अमिताभ बच्चन जैसे कुछ सितारों को छोड़ दें तो बॉलीवुड के ज्यादातर लोग देरी से सोते हैं और देरी से जागते हैं। मगर इसी फिल्मी दुनिया के एक स्टार ऐसे भी हैं जो सुबह 8 बजे सोने जाते थे जब आम लोगों के जागने का समय होता है।