जब तक पाकिस्तान आतंक नहीं रोकता क्रिकेट नहीं खेलेंगे: सुषमा स्वराज
|भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंध तब तक बहाल नहीं किए जाएंगे, जब तक पाक लगातार हो रहे सीजफायर उल्लंघन को पूरी तरह रोक नहीं देता है। यह बात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कही। उन्होंने साफ किया कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट न्यूट्रल वेन्यू (भारत-पाक के अलावा किसी अन्य देश में) पर भी नहीं होगा। बता दें कि 2017 में पाक ने 800 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया।
सोमवार को हुई विदेश मंत्रालय की एक बैठक के बाद सुषमा स्वराज ने य बातें कही। उन्होंने कहा कि अभी जो माहौल है, उसे देखते हुए किसी न्यूट्रल वेन्यू यानी भारत-पाकिस्तान से अलग जगह पर भी क्रिकेट सीरीज की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (PCB) लगातार क्रिकेट खेलने के लिए आईसीसी मीटिंग में भारत पर दबाव बनाता रहा है। इस बारे में सुषमा स्वराज ने कहा कि इंसानियत के आधार पर हम महिलाओं और बुजुर्ग कैदियों को छोड़ने पर सुझाव दे सकते हैं, लेकिन मौजूदा समय में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट शुरू करना मुश्किल है।
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर, 2012 में आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। तब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। दोनों देशों ने 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। बता दें कि राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर खराब संबंधों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (बीसीसीआई) ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से कई बार गुजारिश कर चुका है कि वह अपने टूर्नमेंट में भी दोनों देशों को एक ग्रुप में न रखे।
हाल ही में पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से बदसलूकी के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव और भी बढ़ गया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने सुरक्षा के नाम पर उनकी मां और पत्नी के कपड़े बदलवाए। यही नहीं, पत्नी के मंगलसूत्र और बिंदी सहित उनके गहने उतरवा लिए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।