‘जब कप्तान की फॉर्म खराब हो तो…’ रोहित शर्मा की बैटिंग पर कपिल देव की दो टूक, जमकर मारे तंज पर तंज
|टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म इस समय टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। कप्तान के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने उम्मीद जताई है कि रोहित जल्दी फॉर्म में वापसी करें लेकिन साथ ही कपिल ने टीम के माहौल पर जमकर तंज मारे हैं और फैंस के गुस्से को जायज ठहराया है।