जन्म से बूढ़ी पैदा हुई बच्ची, तो मां ने किया दूध पिलाने से इनकार

मुंबई। क्या कोई मां अपनी नवजात बच्ची को दूध पिलाने से मना कर सकती है? शायद ऐसा आपने कभी सुना नहीं होगा, लेकिन मुंबई में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जब एक मां ने बूढ़ी जैसी पैदा हुई अपनी बच्ची को दूध पिलाने से मना ही नहीं किया, बल्कि माता-पिता दोनों ने इसे अपनाने से भी इनकार दिया है। दो सप्ताह पहले जन्मी इस बच्ची का अभी मुंबई के नुशरजी वाडिया मेटरनिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।  इंट्रा-यूट्रीन ग्रोथ रिटार्डेशन दुर्लभ बीमारी है इसे:  दरअसल, यह बच्ची इंट्रा-यूट्रीन ग्रोथ रिटार्डेशन नाम की बीमारी से ग्रसित है, जिसकी वजह से इस बच्ची की त्वचा पैदाइशी ही किसी बूढ़ी महिला जैसी है। डॉक्टरों के अनुसार यह एक आनुवांशिक बीमारी भी हो सकती है।  इसके शरीर पर झुर्रिया हैं और यह बहुत पतली है। डॉक्टरों के अनुसार इस तरह की बीमारी 1000 नवजात में से 0.1 से 0.2 में होती है। बच्ची के हार्ट में छेद भी है। इसका वजन 800 ग्राम है और यह 7 महीने में ही पैदा हुई प्रीमेच्योर बच्ची है।    दादा ने उठाया देखभाल का जिम्मा:  माता-पिता ममता डोडे और अजय डोडे के ठुकराने के बाद इस बच्ची के…

bhaskar