जनरल मोटर्स का फैसला, 1 हजार कर्मचारियों की होगी छटनी
|न्यू यॉर्क
अमेरिका की कार बनानेवाली कंपनी जनरल मोटर्स अपने हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छटनी करेगी। कंपनी के मुताबिक, सेडान कारों की गिरती मांग और उसके कम उत्पादन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
अमेरिका की कार बनानेवाली कंपनी जनरल मोटर्स अपने हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छटनी करेगी। कंपनी के मुताबिक, सेडान कारों की गिरती मांग और उसके कम उत्पादन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
छटनी का असर अमेरिका के ओहियो के लॉर्ड्सटाउन कारखाने पर पड़ेगा। शेवरलेट क्रूज का उत्पादन वहीं किया जाता है। क्रूज की बिक्री पिछले चार साल में 32 प्रतिशत गिरी है। जनरल मोटर्स के प्रवक्ता ने यह बात बताने के लिए ई-मेल किया था।
उसमें लिखा था, ‘ओहियो कारखाने में करीब 3,000 लोग कार्यरत हैं, जहां दो शिफ्ट्स में काम होता है।’कंपनी ने कहा है कि दूसरी शिफ्ट का उत्पादन 2018 की दूसरी तिमाही के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने नियामकों को बताया कि इस फैसले से करीब 1,500 नौकरियों पर असर पड़ेगा। पक्की संख्या अगले हफ्ते तक तय होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times