जडेजा ने लपका कोहली के लिए उड़ा “किस”

नई दिल्ली। विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर अपने अगले मैच की तैयारी कर रही टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। दरअसल हुआ यूं कि मैदान पर टीम प्रैक्टिस कर रही थी जबकि रविन्द्र जडेजा दूर बैठे थे तभी एक महिला प्रशंसक ने विराट कोहली समझकर उनकी और एक फ्लाइंग किस किया, तो जडेजा भी इस मौके को भुनाने से नहीं चुके और उसी अंदाज में महिला को फ्लाइंग किस से जबाव दिया।दरअसल, महिला प्रशंसक जडेजा को कोहली समझ बैठी और वो कोहली…कोहली कहकर चिल्लाने लगी। तो जडेजा ने मौके का फायदा उठाया और उन्होंने महिला को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनका रिस्पांस मिलने पर महिला ने फ्लांइग किस किया तो जडेजा ने उसी अंदाज में किस लपक लिया और जबाव में फ्लांइग किस फेंक दिया।दरअसल महिला प्रशंसक ने पहचानने में गलती की और इसी गलतफहमी में वह जडेजा को कोहली…कोहली कहकर चिल्लाने लगी। हालांकि पोल खुलने के बाद जडेजा थोड़े नर्वस दिखाई दिए।

Patrika Hindi News – news:CricketLatest