जंगल की तरह नजर आएगा ईको पार्क

वरिष्ठ संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में बनने वाले ईको पार्क में पशु और पक्षियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए जगह जगह बैरियर लगाए जाएंगे। आप हर जगह सैर नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही यहां लगने वाले पेड़-पौधो का रखरखाव भी अलग तरीके से किया जाएगा ताकि पार्क घने जंगल की तरह नजर आए। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ का कहना है कि पैरिस के ईको पार्क के अध्ययन के बाद इस पर एक प्रजेंटेशन तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। शासन से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर एरिया में वन विभाग की करीब 350 एकड़ जमीन पर ईको पार्क डिवेलप किया जाना है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ दीपक अग्रवाल समेत यूपी के चार सीनियर अधिकारी पैरिस के ईको पार्क का अध्ययन कर लौटे हैं। सीईओ ने बताया कि पैरिस के ईको पार्क में लोगों को कुछ निश्चित स्थानों पर ही जाने की इजाजत है, जिससे वन्य जीवों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। कुछ इसी तरह से ग्रेटर नोएडा में भी ईको पार्क तैयार करने की योजना है। वन्य जीवों को लेकर संवेदनशीलता जरूरी है। लोगों के मनोरंजन के लिए ईको पार्क के बाहर पूरा इंतजाम किया जाएगा। साथ ही ईको पार्क में बारिश का पानी बिल्कुल भी बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। ईको पार्क का ड्रेनेज सिस्टम कुछ इस तरह से तैयार किया जाएगा, जिससे पानी की बूंद-बूंद का यूज किया जा सके। इसके साथ ही यहां लगने वाले पेड़-पौधो का रखरखाव भी अलग तरीके से किया जाएगा ताकि पार्क घने जंगल की तरह नजर आए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार