छह महीने बिना मुकदमे के जेल में रहा यह शख्स, आपबीती जान आप भी हो जाएंगे भावुक
|1975 में देश में लागू हुए आपातकाल को शायद ही कोई भूला पाए। गाजीपुर के रहने वाले बाबू लाल मानव के साथ उस दौरान जो कुछ भी हुआ उसे याद कर उनका चेहरा आज भी गुस्से से लाल हो जाता है।