छत्तीसगढ़ के युवा विज्ञानी ने ई-बाल से निकाला जाम हुई नालियों का हल
|पिछले 14 वर्ष से माइक्रोबियल डिकंपोजिशन पर काम कर रहे नगर निगम की टेक्निकल टीम से जुड़े युवा विज्ञानी डा. प्रशांत शर्मा ने ई-बाल (इको बाल) तैयार की है। इन्हें जाम नालियों में डालने से पानी का बहाव शुरू हो जाता है।