चेन्नई ओपन के सेमीफाइनल में वावरिंका
|विश्व के चौथे वरीयता प्राप्त और शीर्ष वरीय टेनिस खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने जाइल्स म्यूलर को शुक्रवार को 6-2, 7-6 (4) से हराकर एटीपी चेन्नई ओपन के एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में वावरिंका बेल्जियम के डेविड गोफिन से भिड़ेंगे।