चीन में राजनीति में फौजी दखल खत्म, पकड़ मजबूत करने के लिए जिनपिंग का फैसला

बीजिंग.  चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने देश के लोकल एडमिनिस्ट्रेशन में फौजी दखल खत्म कर दिया है। राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी और सेना के प्रमुख प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ही हैं। वे पूरे देश पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने 14 प्रोविंशियल काउंसिल की स्टेंडिंग कमेटियों में से फौजी अफसरों को हटाने के आदेश जारी किए। बता दें हर प्रोविंस में स्टेंडिंग कमेटी ही सत्ता संभालती है। काउंसिल पर जिनपिंग की सीधी पहुंच हो जाएगी…    – एनालिस्ट्स का मानना है कि इस कदम से प्रोविंशियल काउंसिल की सत्ता पर सीधे जिनपिंग का कंट्रोल हो जाएगा। वहां की सत्ता और राजनीतिक दल फौज के दखल से मुक्त हो जाएंगे।  – जिनपिंग ने चीन में पहले ही करप्शन के खिलाफ अभियान चला रखा है। – इसके तहत 40 से ज्यादा फौजी जनरल दोषी करार देकर जेल भेजे जा चुके हैं।  – चीन की प्रशासनिक अकादमी के प्रोफेसर शू याओतोंग ने 'ग्लोबल टाइम्स' को बताया कि सेना स्थानीय प्रशासन पर बहुत ज्यादा हावी रहती थी। अब फौजी अफसर केवल सेना के कामकाज पर ही ध्यान देंगे।  – बता दें कि चीन में करीब 23 लाख जवान हैं। 2020 तक चीन…

bhaskar