चार्जशीट दाखिल पर जांच रहेगी जारी
|वरिष्ठ संवाददाता, ग्रेटर नोएडा
बिसाहड़ा कांड में भले ही चार्जशीट दाखिल हो गई हो, लेकिन इस मामले की जांच अभी बंद नहीं हुई है। चार आरोपियों के खिलाफ जांच जारी रहेगी। यह बात चार्जशीट में लिखी है। इस समय दो आरोपी किशोर बाल सुधार गृह में हैं, लेकिन चार्जशीट के अनुसार एक ही नाबालिग है। दूसरे को बालिग पाया गया है और उसे जेल में शिफ्ट कराया जाएगा। चार्जशीट में पुलिस ने 24 गवाहों के बयानों पर 15 आरोपियों को दोषी साबित कर दिया है जबकि चार के खिलाफ जांच शुरू हो गई। इन गवाहों में 3 थाना इंचार्ज समेत 14 पुलिसवाले शामिल हैं। चार्जशीट में यह तथ्य है कि मौके से संदिग्ध मांस बरामद किया गया, लेकिन यह किस जानवर का है, यह साफ नहीं है। चार्जशीट सूरजपुर स्थित जिला अदालत में दाखिल की गई है। 28 सितंबर की रात गोकशी के शक में बिसाहड़ा में इखलाक नामक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। तब 10 नामजद व 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ जारचा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बुधवार को इसकी चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में सभी 19 आरोपियों के नाम का खुलासा कर दिया गया है। चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि फरार दो आरोपी पुनीत और सोनू हैं। पुलिस ने मौके से 5 लाठियां, खून से सना हुआ सरिया, खून से सने कपड़े, चप्पल, जूते और संदिग्ध मांस बरामद दिखाया है। फरार दो आरोपियों सहित चार के खिलाफ जांच अभी जारी रहेगी। यह जांच रिपोर्ट बाद में इसमें शामिल कर दी जाएगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार