चांद को मामा क्यों कहते हैं? विज्ञान के परे भी है चंद्रमा का खास महत्व; धार्मिक मान्यताएं भी कम नहीं
|देश में चांद का केवल वैज्ञानिक ही नहीं बल्कि धार्मिक आध्यात्मिक और ज्योतिष महत्व भी होता है। कई त्योहार चांद पर ही निर्भर करते हैं। जैसे करवा चौथ का व्रत का पारण करना हो तो चांद देखकर ही करते हैं और रक्षाबंधन दीपावली जन्माष्टमी आदि भी चांद पर ही निर्भर करते हैं। पूर्णिमा और अमावस्या की तिथि के मुताबिक ही हिंदू धर्म में त्योहारों की तारीख तय होती है।