चमकीला इस साल ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म:1.29 करोड़ व्यूज मिले; दूसरे नंबर पर मर्डर मुबारक; ऑरमैक्स ने जारी की रिपोर्ट

ऑरमैक्स मीडिया ने 2024 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला को पहली पोजिशन मिली है। फिल्म को अब तक 1.29 करोड़ व्यूज मिले हैं। दूसरे नंबर पर सारा अली खान, करिश्मा कपूर और विजय वर्मा स्टारर मर्डर मुबारक है, जिसे 1.22 करोड़ लोगों ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखा है। तीसरे नंबर पर सारा अली खान की ही ऐ वतन मेरे वतन है, जिसे 1.15 करोड़ व्यूज मिले हैं। ओटीटी पर फिल्म देखने वालों की संख्या पिछले साल से घटी है। 2023 मिड तक शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी को 1.66 करोड़ लोगों ने देखा था। ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ओटीटी पर रिलीज टॉप-5 फिल्में जो सबसे ज्यादा देखी गईं.. 1.अमर सिंह चमकीला- 1.29 करोड़ व्यूज 2. ​​मर्डर मुबारक- 1.22 करोड़ व्यूज 3. ​​​​​​ऐ वतन मेरे वतन- 1.15 करोड़ व्यूज 4.महाराज- 1.06 करोड़ व्यूज 5. पटना शुक्ला- 98 लाख व्यूज ऑरमैक्स, पूरे इंडिया में सभी OTT प्लेटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाले वेब शोज और फिल्मों की लिस्ट जारी करता है। अगर एक दर्शक कम से कम 30 मिनट का कोई एक एपिसोड या फिल्म देखता है तो उस आधार पर यह डाटा निकाला जाता है। इससे जुड़ी ये स्टोरी भी पढ़ें.. ‘चमकीला’ से इम्तियाज की वापसी: उस पंजाबी सिंगर की कहानी, जिसके सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बिके, हत्या हुई मूवी रिव्यू- मर्डर मुबारक: सस्पेंस और कॉमेडी का तगड़ा डोज, पंकज त्रिपाठी फिर लाइमलाइट ले उड़े ‘महाराज’ की OTT रिलीज से जुनैद को आपत्ति नहीं: आमिर के बेटे बोले- मेरा बस चले तो यूट्यूब पर दिखाऊं

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर