चंबल में एक साल में बढ़े 317 घड़ियाल, घट रहे डॉल्फिन कुनबे में भी आए 14 नए सदस्य
|ताजा गणना के अनुसार घड़ियालों की संख्या 317 बढ़ी है। इससे पहले 2018 की गणना में अभयारण्य में सर्वाधिक 426 घड़ियाल बढ़े थे। दूसरी अच्छी बात यह रही कि सात साल में चंबल नदी में घड़ियाल लगभग दोगुने हो गए।