घोटाला: नौकरी पाने के लिए दी फर्जी मार्कशीट
|नगर निगम में हुए लाइट घोटाले के आरोपित लाइट इंस्पेक्टर राकेश अग्निहोत्री की परेशानी और बढ़ सकती है। अब उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने नौकरी पाने के लिए इंटरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट लगाई थी। नगर आयुक्त सी.पी. सिंह ने अपर नगर आयुक्त आर.एन. पांडेय को जांच सौंप दी है।
नगर आयुक्त ने बताया कि कांग्रेस पार्षद दल के नेता जाकिर अली सैफी ने इस संबंध में शिकायत दी है। पार्षद का दावा है कि स्वायत्त शासन कर्मचारी संघ के तत्कालीन जिला महामंत्री ललित त्यागी ने भी पहले इस मामले में कंप्लेन की थी। जांच कराने पर मार्कशीट फर्जी मिली थी। तत्कालीन मुख्य नगर आयुक्त ने लाइट इंस्पेक्टर अग्निहोत्री से स्पष्टीकरण मांगा था। हालांकि बाद में पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया। नगर आयुक्त ने आठ दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है। इस संबंध में प्रदेश सरकार और मंडलायुक्त डॉ. प्रभात कुमार से भी शिकायत की गई है। लाइट घोटाले में अग्निहोत्री निलंबित चल रहे हैं।
नगर आयुक्त सी.पी. सिंह ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है। इस प्रकरण की जांच अपर नगर आयुक्त आर.एन. पांडेय को दी है। उन्हें आठ दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर