गुस्साई अमिताभ की बेटी बोलीं-मेरी बेटी की लाइफ में दखल देना बंद करे मीडिया

मुंबई। सेलेब्स किड्स हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं, फिर चाहे शाहरुख खान के बेटे आर्यन हों या अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली। इनके बॉलीवुड डेब्यू की खबरें भी मीडिया में जब-तब आती रहती हैं। हाल ही में नव्या की मां श्वेता ने एक फेमस अखबार के कॉलम में लिखा कि मेरी बेटी की प्राइवेट लाइफ में मीडिया जब-तब इंटरफेयर करता रहता है। वह भी दूसरे टीनेजर्स की तरह एक सिंपल लड़की है। कभी ये फिल्म कभी वो फिल्म। फिलहाल वो किसी फिल्म से डेब्यू नहीं कर रही है। दरअसल उसे एक्टिंग में इंटरेस्ट नहीं है और ना ही फिलहाल वह एक्टिंग को अपना करियर बनाना चाहती है। मेरी बेटी को भी कार्दशियन्स और राजमा चावल पसंद… श्वेता ने लिखा- मेरी बेटी भी दूसरे टीनेजर्स की तरह ही पढ़ने की, कार्दाशियन्स की और राजमा चावल की दीवानी है। उसे आज भी अपनी नानी के साथ टीवी देखना अच्छा लगता है। इसके अलावा जब कभी उसका दिल दुखता है तो वह अपने फ्रेंड्स के साथ काउंसिलिंग भी करती है। हालांकि नव्या में काफी कॉन्फिडेंस है, जिसके चलते उसे फर्क नहीं पड़ता कि लोग जब-तब उसके बारे में कुछ भी लिख देते…

bhaskar