गुलाबी बॉल से स्पिनरों को खेलने में मुश्किल हो रही है: युवराज सिंह
|बायें हाथ के अनुभवी क्रिकेटर युवराज सिंह को लगता है कि दिलीप ट्रोफी में ज्यादातर बल्लेबाजों को गुलाबी गेंद से स्पिनरों का सामना करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। युवराज की इस बात का अंदाजा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल के बीच साझा किए गए 27 विकेटों को देखकर भी लगाया जा सकता है।
गोपाल ने 14 जबकि कुलदीप ने 13 विकेट हासिल किए। युवराज ने गौतम गंभीर की ब्लू टीम के खिलाफ फाइनल मैच से पहले पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि स्पिनरों को खेलना थोड़ा मुश्किल है। मैंने यह तब महसूस किया जब मैं स्लिप में खड़ा था और मैंने देखा कि बल्लेबाजों को स्पिनरों (कुलदीप) को खेलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। मुझे लगता है कि गुलाबी गेंद इतनी स्विंग नहीं करती जितनी लाल गेंद तब करती है, जब यह चमकीली होती है।’
यह पूछने पर क्या पिच से उछाल मिलेगा तो युवराज ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा कि उछाल भरी पिच से जितना भी टर्न मिलेगा, स्पिनरों को गुलाबी गेंद से निश्चित रूप से मदद मिलेगी और यह आपको मैच के बाद ही पता चलेगा। अंगुली से स्पिन करने वाले गेंदबाजों के लिए कम टर्न होगा। जो कुछ भी होगा वो कलाई से स्पिन करने वाले स्पिनरों के साथ ही होगा और वह भी दूधिया रोशनी में। ओस से गेंद को फिसलने में भी मदद मिलेगी।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times