गुलमर्ग में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, जल्द ही मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड

  श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शनिवार शाम सीजन की पहली बर्फबारी हुई। श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर स्थित मशहूर टूरिस्ट प्लेस में इस दौरान लोगों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। मौसम विभाग की मानें तो इसके साथ ही देश में सर्दी के मौसम का आगाज हो गया है। धीरे-धीरे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी बढ़ने से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी तापमान कम होगा और ठंडी हवाएं चलेंगी।   दिल्ली और उत्तर भारत में बारिश की आशंका  इसके अलावा मौसम विभाग ने 25 और 26 अक्टूबर को दिल्ली, हरियाणा और वेस्ट यूपी में हल्की बारिश की संभावना जताई है। जाहिर है पहाड़ों की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश दिल्ली और उससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को जल्द ही ठंड का अहसास करा सकती है।     इस बार पड़ सकती है कड़ाके की सर्दी  मौसम विभाग के साइंटिस्टों ने कहा है कि इस साल उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश कम हुई है, जिससे जमीन में नमी कम है। शुष्क जमीन वाले इलाकों में सर्दी ज्यादा पड़ती है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार सर्दी का एहसास पिछले सालों के मुकाबले…

bhaskar