गुजरात: गिर के जंगल से 100 किलोमीटर दूर समंदर के किनारे दिखा शेर

अहमदाबाद. गुजरात के जाफराबाद में समंदर किनारे एक एशियाई शेर के मौजूद होने की फोटो समाने आई है। गिर नेशनल पार्क में पाया जाने वाला शेर यहां से 100 किलोमीटर दूर कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को कुछ लोगों ने शेर को समंदर किनारे खड़ा देखा। इसके बाद सूचना पुलिस और वन विभाग को दी गई।   गिर के जंगल में कितनी है शेरों की संख्या…   बता दें कि जूनागढ़ जिले में स्थित गिर नेशनल पार्क एशियाई शेरों के लिए मशहूर है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां शेरों की संख्या 312 है। गिर के जंगल शेरों के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा अनुकूल हैं।      आगे की स्लाइड्स में देखें, फोटो…

bhaskar