गल गडोट को ब्रेन में हुई थी क्लोटिंग:चौथी बेटी के जन्म से पहले 8वें महीने में करवानी पड़ी इमरजेंसी सर्जरी, कहा- यही चाहती थी जी सकूं
|हॉलीवुड स्टार गल गडोट ने साल 2024 खत्म होने से पहले चौंका देने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि फरवरी में चौथी बेटी की प्रेग्नेंसी के समय उनके ब्रेन में क्लोटिंग हो गई थी, जिसके चलते उन्हें इमरजेंसी सर्जरी करवानी पड़ी थी। एक्ट्रेस को यकीन नहीं था कि वो सर्वाइव कर सकेंगी। गल गडोट ने हाल ही में अपनी नवजात बेटी ओरी को ब्रेस्टफीडिंग करवाते हुए एक फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने अपने डरावने एक्सपीरियंस पर लिखा, ये साल चुनौतियों से भरा रहा, मैं इस बात से जूझ रही हूं कि कैसे अपनी इस पर्सनल कहानी को शेयर करूं। आखिर में मैंने अपने दिल से फैसला किया। मुझे आशा है कि इससे जागरुकता बढ़ा सकूंगी। फरवरी में मैं प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में थी और मेरे ब्रेन में बहुत ज्यादा ब्लड क्लोटिंग हो गई थी। कई हफ्तों तक मैंने असहनीय दर्द सहा, जिससे मैं बिस्तर पर आ गई थी। आखिरकार मैंने एमआरआई करवाया, जिससे डरावनी सच्चाई सामने आई। आगे एक्ट्रेस ने लिखा, एक पल में मुझे, मेरे परिवार को इस बात का सामना करना पड़ा कि जिंदगी कितनी नाजुक है। ये एक याद रखने वाली बात है कि सब कुछ कैसे अचानक बदल सकता है। एक मुश्किल साल के बीच मैं बस यही चाहती थी कि मैं रुकूं और जी सकूं। हम तुरंत अस्पताल पहुंचे और कुछ ही घंटों में मेरी इमरजेंसी सर्जरी हुई। मेरी बेटी ओरी, उस अनिश्चितता और डर के बीच पैदा हुई। उसके नाम का अर्थ है एक रोशनी, इसे संयोग से नहीं चुना गया था। सर्जरी से पहले मैंने जेरोन से कहा था कि जब हमारी बेटी आएगी तो वो इस सुरंग के आखिर में मेरे लिए इंतजार करने वाली रोशनी होगी। मैं पूरी तरह ठीक हुई और मुझे जिंदगी मिली, मैं इसकी आभारी हूं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि हर एक लाख में से 3 प्रेग्नेंट महिलाओं को ब्रेन में क्लोटिंग होती है। ऐसे में उन्हें किसी भी दर्द को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बताते चलें कि गल गडोट ने साल 2008 में जेरोन वरसानो से शादी की थी। इस शादी से कपल को चार बेटियां हैं। उनकी चौथी बेटी ओरी का जन्म इसी साल हुआ है। डिज्नी की फिल्म स्नो व्हाइट में नजर आएंगी गल गडोट इस साल फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आईं एक्ट्रेस गल गडोट आने वाले साल में डिज्नी की फिल्म स्नो व्हाइट में नजर आएंगी। ये फिल्म 21 मार्च 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस इन द हैंड्स ऑफ डांटे में नजर आने वाली हैं।