गलत इंजेक्शन से बच्चे की मौत,हंगामा
|एनबीटी न्यूज, बुलंदशहर यहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। उनका आरोप है कि गलत इंजेक्शन के कारण बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र में गलत इंजेक्शन लगाने से बच्चें की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव शेरपुर के प्रेमराज के बेटे मोहित के पेट में अचानक दर्द की शिकायत हुई। प्रेमराज ने बताया कि मोहित में पेट में दर्द होने के बाद सिकंद्राबाद स्थित शिव क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां क्लीनिक के डॉ.कालीचरन से पहले तो मोहित को ग्लूकोज चढ़ाया और फिर एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद मोहित की मौत हो गई। मोहित की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक में हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए गुस्साए परिजनों को शांत कराया। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि प्रेमराज की तहरीर पर डॉक्टर के खिलाफ गैर- इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फरार डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।