खेल में कहानियों का अंत हमेशा सुनहरा नहीं होता- सुनील गावस्कर
|सुनील गावस्कर ने कहा कि इस तरह पिछला सप्ताह काफी गमगीन और दुखों से भरा हुआ रहा क्योंकि पहले मेरे कप्तान और मेंटर वासु परांजपे हमारे बीच नहीं रहे और उसके बाद मेरे जोड़ीदार सुमेध भी इस संसार को छोड़कर चले गए।