‘खराब प्रतिभा’, Ramiz Raja ने पाकिस्तान के बल्लेबाज की तारीफ भी की और फिर जमकर लगाई लताड़
|Ramiz Raja called Pakistan batter wasted talent पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने पाकिस्तान के एक बल्लेबाज की तारीफ की लेकिन फिर उसकी जमकर किरकिरी की। राजा ने कहा कि उन्हें वो क्रिकेटर अपने करियर की शुरुआत में पसंद था लेकिन फिर ये दिक्कत आ गई।