क्लाइमेट चेंज पर 11 साल की स्कूली लड़की का ट्रंप को लिखा खत वायरल
|पैरिस क्लाइमेट डील से पीछे हटने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डानल्ड ट्रंप को एक 11 साल की स्कूली बच्ची ने आईना दिखाया है। बच्ची ने ट्रंप को लिखे खत में कहा है कि क्लाइमेट चेंज की समस्या वास्तविक है और इसका हल ढूढा जाना चाहिए। पाउला नाम की इस बच्ची ने लिखा है, ‘मिस्टर प्रेजिडेंट, क्लाइमेट चेंज वास्तविक है…हमारे पास एक ही ग्रह है पृथ्वी।’
पाउला के इस खत को ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वैन डेर बेलेन ने व्यक्तिगत रूप से ट्रंप तक पहुंचाया। कुरियर डॉट ऐट के मुताबिक, ‘एलेक्जेंडर वैन डेर बेलेन ने हाथ से लिखे इस खत को संयुक्त राष्ट्र महासभा के मीट ऐंड ग्रीट रिसेप्शन के दौरान डॉनल्ड ट्रंप को सौंपा।’ ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति ने पाउला के खत की तस्वीर को फेसबुक पर भी शेयर किया है जो वायरल हो रही है।
पढ़ें पाउला का पूरा खत
‘डियर मिस्टर प्रेजिडेंट,
मेरा नाम पाउला है। मैं 11 साल की हूं और ऑस्ट्रिया में रहती हूं।
मैं इस खत को इसलिए आपको लिख रही हूं क्योंकि मुझे आपसे कुछ महत्वपूर्ण बात कहनी है। अगर आप थोड़ा सा वक्त निकालें तो मुझे खुशी होगी। मिस्टर प्रेजिडेंट, जलवायु परिवर्तन वास्तविक है। लोग दुनिया भर में इसे देख सकते हैं। जब हमारी जलवायु बदलती है तो हम सभी प्रभावित होते हैं। आप भी और मैं भी। अमेरिका में रहने वाले लोग भी, ऑस्ट्रिया में भी, चीन और नॉर्वे में भी, बड़े शहरों और छोटे द्वीपों में भी।
आप और विश्व के दूसरे नेता, कृपया जलवायु परिवर्तन का हल ढूढने के लिए मिलकर काम कीजिए। यह वक्त हमारे भविष्य को सुरक्षित करने का है। हमारे पास सिर्फ एक पृथ्वी है।
मेरा खत पढ़ने के लिए धन्यवाद, मिस्टर प्रेजिडेंट
आपकी
पाउला’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें