क्रिस लिन के कंधे में लगी चोट, केकेआर को हो सकती है परेशानी!
|ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के स्टार बल्लेबाज क्रिस लिन एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। बुधवार को न्यू जीलैंड के खिलाफ ट्राएंगुलर सीरीज के फाइनल में उनके कंधे में चोट लग गई। ईडन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में लिन का कंधा उतर गया।
लिन ने पहले तो बाएं कंधे से गेंद को रोकना चाहिए लेकिन गेंद को सही तरीके पकड़ने के लिए वह दाएं कंधे का इस्तेमाल करने लगे। इस प्रयास में वह दाएं कंधे के जोर पर गिर पड़े।
इसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई मेडिकल टीम मैदान पर पहुंच गई। लिन को मैदान से बाहर ले जाया गया। लिन के कंधे का स्कैन करवाया गया है। इससे पहले लिन ने कहा था कि वह फील्डिंग को लेकर अधिक सतर्क रहेंगे।
यह पहली बार नहीं है जब लिन को कंधे की चोट से परेशान रहना पड़ा हो। उनके बाएं कंधे का ही तीन बार ऑपरेशन हो चुका है। लिन की चोट अगर गहरी होती है तो यह न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडरर्स के लिए भी बुरी खबर हो सकती है। गौतम गंभीर के दिल्ली डेयरडेवल्स में जाने की वजह से कोलकाता की बल्लेबाजी में लिन पर दबाव काफी बढ़ गया है। आईपीएल के पिछले सीजन में चोट के कारण लिन को कुछ मैचों के लिए बाहर होना पड़ा था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।