क्या होगी Shakti Shalini की कहानी इस राज से उठा पर्दा, गुल्लक फेम दुर्गेश सिंह हैं फिल्म के लेखक
|राम चरण की गेम चेंजर में कमाल दिखाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। एक्ट्रेस को मैडॉक फिल्म्स की शालिनी शक्ति में कास्ट किया जाएगा। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें कियारा भूत बनकर लोगों को डराती नजर आएंगी। अब धीरे-धीरे फिलम से जुड़ी अन्य डिटेल्स भी सामने आ रही हैं।