क्या करण जौहर की बायोग्राफी वाकई गलत है

मुंबई।  करण जौहर की बायोग्राफी 'An Unsuitable Boy ' कुछ ही समय में बेस्टसेलर बन गई। पर इसके लिए कहा जा रहा है कि करण ने इस बुक में कई बातें गलत बताई हैं। एक लीडिंग न्यूजपेपर के मुताबिक करण ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि उनके पापा के परिवार वाले हलवाई थे। वहीं, उन्होंने यह भी लिखा कि उनके परिवार में सिर्फ उनके पापा ही सिर्फ पढ़े लिखे थे और अंग्रेजी बोल पाते थे इसलिए उसके पापा सेल्स काउंटर पर बैठा करते थे। कुछ समय बाद उनके पिता ने नौकरी छोड़ दी थी।   लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर के दादा दिल्ली में मिठाई की दुकान से पहले लाहौर में सरकारी विभाग में काम करते थे। करण जौहर के पिता के बड़े भाई वेद प्रकाश जौहर लाहौर के सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएट थे। कवि फैज अहमद फैज के साथ मिलकर काम भी किया करते थे। बाद में वो पत्रकारिता की डिग्री लेने कोलम्बिया यूनर्वसिटी, न्यूयॉर्क चले गए और फिर आईएएस के ज्वाइन कर लिया था।   वहीं, उनके एक चाचा उनके इंडियन आर्मी में थे और उनकी चाची टीचर थी। इसके अलावा  करण के एक चाचा सिर्फ हलवाई थे जो दिल्ली के कनॉट प्लेस में अपनी एक…

bhaskar