क्या आप यकीन करेंगे, संगीत दर्द नाशक है, बिग बी सर्जरी में भी करते हैं प्रयोग

संगीत एक अच्छा दर्दनाशक है और मेगास्टार अमिताभ बच्चन ऑपरेशन थियेटर में भी इसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं और इसे सुनते रहते हैं। अमिताभ बच्चन (73) ने कहा है कि संगीत उनकी रक्षा करता है और उन्हें उम्मीद एवं प्रोत्साहित करता है।

RSS Feeds | Filmy | NDTVKhabar.com