कैटरीना को गुलाल मलना चाहते हैं वरुण तो ऋतिक पर बलून्स फेंकना चाहती हैं आलिया

मुंबई। देशभर में होली की धूम है। आम लोगों की तरह बॉलीवुड स्टार्स भी इस त्योहार को मौज-मस्ती के साथ सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। इस दौरान वे अपना सेलेब्रिटी टैग छोड़कर रंगों में ऐसे रंग जाते हैं कि आम लोगों और उनमें कोई फर्क नहीं रह जाता है। हाल ही में वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' रिलीज हुई है और दोनों ही फिल्म के गानों पर जमकर होली सेलिब्रेट कर रहे हैं। हाल ही में वरुण और आलिया ने dainikbhaskar.com से बातचीत में होली के एक्सपीरियंस शेयर किए। होली पर वरुण जहां कैटरीना को गुलाल मलना चाहते हैं तो वहीं आलिया ऋतिक रोशन पर कलर्स बलून फेंकना चाहती हैं।  सवाल – आप होली को त्योहार के रूप में कैसे एन्जॉय करते हैं? जवाब – आलिया : मैं बचपन में होली को खूब एन्जॉय करती थी। लेकिन जब मैं बड़ी हुई तो कलर्स से मुझे एलर्जी होने लगी। कुछ लोगों ने होली पर मुझे 'पक्का' रंग लगा दिया, जिसकी वजह से मेरी स्किन पर साइड इफेक्ट होने लगा। इस घटना के बाद मैंने होली खेलना छोड़ दिया। तब से लंबे अरसे बाद मैंने अब होली खेली है लेकिन मेरी स्किन में रैशेस आ गए। ऐसा तभी…

bhaskar