कैंसर से जंग जीत चुकीं इस एक्ट्रेस ने खोला राज, बताया ऐसे जीती हैं हेल्दी लाइफ
|मुंबई. कभी कैंसर से पीड़ित रहीं मनीषा कोइराला की ब्यूटी के कई फैन्स हैं। हाल ही में मनीषा ने अपनी ब्यूटी और हेल्दी लाइफ को लेकर अपने रूटीन का खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वो कैसे हेल्दी लाइफ जीती हैं। मनीषा ने बताया कि वो अपने घर पर खुद सब्जियां उगाती हैं। मनीषा अपने अपार्टमेंट की बालकनी में सब्जियों की खेती करती हैं। फोटो पोस्ट कर दी जानकारी… मनीषा ने हाल ही में अपने सोशल साइट्स पर कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, “So in my small kitchen garden I hv had brinjal, celery, tomatoes, mint, arbi, radish, onions..guavas, figs n chicoo… not in great quantities but still. I m a struggling farmer.” आगे की स्लाइड में जानें मनीषा का ब्रेकफास्ट…