कैंप के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी टीम में
|जापान के साथ सीरीज के लिए भारतीय हॉकी टीम घोषित एजेंसी, नई दिल्ली जापान के साथ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम का गुरुवार को ऐलान कर दिया गया। यह सीरीज भुवनेश्वर में 3 से 9 मई के बीच खेली जाएगी। टीम शुक्रवार को भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी। जून में होने वाले FIH वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल की तैयारी के लिए यह सीरीज अहम मानी जा रही है। यही कारण है कि टीम में कैंप में शामिल सभी 24 सदस्यों को जगह दी गई है। बीते महीने मलयेशिया के इपोह में आयोजित सुल्तान अजलन शाह में हिस्सा लेने वाली टीम के अलावा छह अन्य खिलाड़ियों को भी टीम में स्थान मिला है। इन खिलाड़ियों में डिफेंडर गुरमेल सिंह, जसजीत सिंह, हरनमप्रीत सिंह, मिडफील्डर प्रदीप मोर, फॉरवर्ड युवराज वाल्मीकि और ललित उपाध्याय शामिल हैं। जोहोर कप और HIL-3 में जलवा बिखेरने वाले हरमनप्रीत पहली बार सीनियर इंटरनैशनल टीम का हिस्सा होंगे। प्रदीप को भी पहली बार सीनियर टीम में जगह मिली है। युवराज को चोटिल दानिश मुज्तबा की जगह टीम में शामिल किया गया। टीम गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, हरजोत सिंह डिफेंडर : गुरबाज सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, वीआर रघुनाथ, जसजीत सिंह, गुरमेल सिंह, हरमनप्रीत सिंह मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, धर्मवीर सिंह, सरदार सिंह, एसके उथप्पा, चिंगलेनसाना सिंह, प्रदीप मोर फॉरवर्ड : एसवी सुनील, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, निकिन थिमैया, सतबीर सिंह, ललित उपाध्याय और युवराज वाल्मिकी
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।