केवीएस का पर्चा लीक, परीक्षा रद
|केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की शिक्षक भर्ती परीक्षा रविवार सुबह पेपर लीक होने के कारण रद कर दी गई। प्राथमिक शिक्षक व प्राथमिक संगीत शिक्षक के 2600 पदों के लिए सुबह दस बजे से देशभर के 158 केंद्रों पर परीक्षा होनी थी।