केजरीवाल सीलिंग के मुद्दे पर केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
|नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सीलिंग अभियान की वजह से कारोबारियों को हो रही परेशानियों का समाधान तलाशने के लिए मंगलवार को अपने आवास पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री ने रविवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन को पत्र लिखकर कहा, ‘हमें राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और सीलिंग की वजह से आ रही समस्याओं का समाधान मिलकर निकालना चाहिए।’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सीलिंग अभियान की वजह से कारोबारियों को हो रही परेशानियों का समाधान तलाशने के लिए मंगलवार को अपने आवास पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री ने रविवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन को पत्र लिखकर कहा, ‘हमें राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और सीलिंग की वजह से आ रही समस्याओं का समाधान मिलकर निकालना चाहिए।’
केजरीवाल ने यह भी कहा कि बैठक में प्रत्येक दल से 3 लोगों से अधिक नहीं होने चाहिए ताकि बैठक सुगमता से चल सके। विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने जनवरी में आरोप लगाया था कि AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर पर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ बदसलूकी की थी, जब वे सीलिंग अभियान से प्रभावित कारोबारियों को राहत देने के बारे में बातचीत करने वहां गए थे। इस सिलसिले में कुछ AAP विधायकों पर मामला दर्ज किया गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News