केजरीवाल सरकार ने पंजाबी भाषा के शिक्षकों के वेतन बढ़ाने का विज्ञापन दिया, विपक्ष ने साधा निशाना
|नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली के अखबारों में विज्ञापन देकर एक घोषणा की। केजरीवाल सरकार ने विज्ञापन देकर कहा कि दिल्ली में पंजाबी भाषा को सशक्त बनाने के लिए अब हर सरकारी स्कूल में कम से कम एक पंजाबी शिक्षक जरूर होगी। विज्ञापन में दूसरी अहम घोषणा पंजाबी शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की है।
आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली के अखबारों में विज्ञापन देकर एक घोषणा की। केजरीवाल सरकार ने विज्ञापन देकर कहा कि दिल्ली में पंजाबी भाषा को सशक्त बनाने के लिए अब हर सरकारी स्कूल में कम से कम एक पंजाबी शिक्षक जरूर होगी। विज्ञापन में दूसरी अहम घोषणा पंजाबी शिक्षकों का वेतन बढ़ाने की है।
इसी विज्ञपान पर कांग्रेस, बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साध लिया। केजरीवाल पर आरोप लग रहे हैं कि पंजाब में होने वाले विधासभा चुनावों को देखते हुए इस तरह का विज्ञापन दिया जा रहा है। बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के साथ भेदभाव कर रहे हैं और पंजाबियों के साथ मतभेद की स्थिति में ला रहे है।
Kejriwal uses Govt money for full page Ad in Punjab on Punjabi Teachers