केजरीवाल ने अपने घर में डेंगू कंट्रोल टीम को नहीं घुसने दिया
| हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के नियंत्रण वाले नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के आवास पर डेंगू-रोधी केमिकल का छिड़काव नहीं किया जा सका। एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने एमसीडी के प्रावधान के तहत मुख्यमंत्री के पड़ोसी को नोटिस जारी किया है। हमें संदेह है कि इलाके के और लोग उल्लंघन कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हाल में हुई बारिश के कारण नगर निगम ने शहर भर में डेंगू रोधी अभियान तेज कर दिया।’ इधर, दिल्ली की आप (आम आदमी पार्टी) सरकार ने पब्लिक हेल्थ के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर उन्हें हमारे सहयोग की जरूरत थी, तो उन्हें सही समय पर आना चाहिए था। सुबह-सुबह मुख्यमंत्री के आवास पर बिना मिलने का वक्त लिए पहुंच जाना और इस तरह की बातें करना यह बीजेपी की अगुवाई वाली एमसीडी के कुप्रचार को दिखाता है।’ नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेयर रविंदर गुप्ता और ऐंटी डेंगू टीम केजरीवाल के घर रविवार सुबह गई थी। केजरीवाल ने गुप्ता से मिलने से इनकार कर दिया और टीम को अपने घर में नहीं घुसने दिया। गुप्ता ने कहा, ‘डेंगू-रोधी अभियान में हमें सबसे बड़ी समस्या का यह सामना करना पड़ रहा है कि लोग अपने घरों में घुसने नहीं दे रहे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगर लोगों को महसूस होगा कि उनके नेता के घर में अभियान चलाया जा रहा है, तो यह एक अच्छा उदाहरण पेश करेगा।’ उन्होंने कहा कि लोगों के सामने उदाहरण पेश करने की और बड़े मसले पर मतभेद दूर करने की जगह मुख्यमंत्री ने हमें अपने घर घुसने नहीं दिया। दिल्ली में डेंगू से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है।
नार्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने रविवार को यह आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके आधिकारिक आवास में डेंगू-कंट्रोल टीम को घुसने नहीं दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।