केजरीवाल को ऐसे नहीं मिली जमानत…अभिषेक मनु सिंघवी की दमदार दलीलों ने खोला तिहाड़ का दरवाजा
|सर्वोच्च न्यायालय में सीएम केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी केस लड़ रहे थे। सीएम केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में रिहाई दिलाने के लिए अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट के सामने महत्वपूर्ण दलीलें दी। मनु सिंघवी ने सीबीआई की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए रिहाई और जमानत देने की मांग की। वहीं सीएम केजरीवाल की जमानत के खिलाफ सीबीआई ने भी अपनी दलील दी।