केएल राहुल ने बनाया इतिहास, लगाई ट्रिपल सेंचुरी

बेंगलूरू। बेहतरीन फार्म में चल रहे कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज कन्नूर लोकेश राहुल (केएल राहुल) ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में तिहरा शतक जड़ दिया। ऎसा करने वाले वे कर्नाटक के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अभी तक कर्नाटक का कोई भी बल्लेबाज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक नहीं बनाया था। बेंगलूरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी गु्रप ए मुकाबले के दूसरे दिन नाबाद 150 रन से आगे खेलते हुए केएल राहुल ने 337 रन की विशाल पारी खेली। राहुल 671 मिनट तक क्रीज पर रहे और 448 गेंदों का सामना किया जबकि 47 चौके और 4 छक्के उड़ाए। इससे पहले कर्नाटक के किसी भी बल्लेबाज द्वारा रणजी ट्रॉफी में बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर 283 रन का था जो बैरिंगटन रोलैंड ने बंगाल के खिलाफ रणजी सत्र 1990-91 के दौरान बनाया था। दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर अर्जुन राजा का था जिन्होंने रणजी सत्र 2012-13 के दौरान महाराष्ट्र के खिलाफ 267 रन की पारी खेली थी। तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर सीएम गौतम का है जिन्होंने रणजी सत्र 2004-05 के दौरा

Patrika Hindi News – news:CricketLatest