कृति सनोन ने गंवा दिया था ‘सुनहरी’ मौक़ा, 3 साल बाद आया हाथ, फ़िल्म मिली सुपरस्टार के साथ
|पिछले साल कृति की बरेली की बर्फ़ी रिलीज़ हुई थी, जिसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ काम किया था। इस फ़िल्म के लिए कृति की काफ़ी तारीफ़ हुई थी।