‘कुछ मेरी जुबान चाहते हैं, कुछ मेरी गर्दन’
|‘कुछ लोग मेरी जुबान चाहते हैं, कुछ लोग मेरी गर्दन… और कुछ लोगों को मेरा फेसबुक अकाउंट भी चाहिए।’, संडे को जेएनयू की राष्ट्रवाद क्लास सेशन की शुरुआत जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेजिडेंट कन्हैया ने अपने ह्यूमर के साथ की। उन्होंने कहा, मेरा कोई फेसबुक अकाउंट नहीं है, जो था उसे हैक करके कुछ लोगों ने डिएक्टिव कर दिया है। अगर सोशल मीडिया में मेरी तरफ कोई रिक्वेस्ट आ रही है, तो वो ना माने क्योंकि वो फेक है। इसी तरह से हम कोई चंदा नहीं मांग रहे, इसके लिए हम कोई ऑनलाइन कैंपेन नहीं कर रहे क्योंकि चंदा हम लोग डब्बे में मांगते हैं, ऑनलाइन नहीं। कन्हैया ने यह भी कहा, सरकार की यह कोशिश है धर्म के नाम पर तो चुनाव जीते ही हैं, इस बार राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव जीतेंगे। मगर देशभक्ति वही है, जो संविधान में लिखा है। इसी बात को समझाते हुए हमारी नैशनलिज्म की क्लास लगाई जा रही है…यह क्लास हमारे लिए कम, उनके लिए ज्यादा है। उन्होंने स्मृति इरानी को भी टारगेट कर कहा, जेएनयू पर ही आकर यह मसला रुका नहीं है। इरानी जी ने हैदराबाद के बाद हमें ढूंढा, इस बार टारगेट आईआईएमसी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को किया गया है, बीच में अलीगढ़ को भी टारगेट बनाया था उन्होंने, ये दिल मांगे मोर है उनका। पता नहीं अगला नंबर किसका है! इसके लिए सभी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को तैयार रहना चाहिए। यह सीधी लड़ाई है। ये लड़ाई देशभक्त बनाम देश गद्दार की नहीं, ये लड़ाई लोकतंत्र बनाम तानाशाह की है। कन्हैया रोज शाम लगने वाली नैशनलिज्म की क्लास में पहुंचे थे। #StandWithJNU कैंपेन को रविवार को साथ दिया इतिहासकार और लेखिका रोमिला थापर और हरबंस मुखिया ने। रोमिला ने राष्ट्रवाद के इतिहास पर फोकस करते हुए कहा, हिंदू और मुस्लिम राष्ट्रवादियों ने ब्रिटिश की दो नैशल थ्योरी को बांटा। उन्होंने यह भी बताया कि कोलिनियल भारत को देखें तो यह डाइवर्सिटी नहीं नजर आएगी। जेएनयू में 9 फरवरी की घटना के बाद उठे इस कंट्रोवर्सी के बाद से ही राष्ट्रवाद की क्लास चल रही है। इस क्लास में नामी लेखक, अकैडमिक्स, बुद्धिजीवी स्टूडेंट्स के बीच पहुंचकर नैशनलिज्म की असल परिभाषा देते हैं। इतिहास, लिटरेचर, फिलॉसफी, थिएटर, आर्ट, हर फील्ड में उतरते हुए राष्ट्रवाद की परिभाषा को खोला जाता है। यह क्लास बहुत पॉपुलर हो चुकी है, सोशल मीडिया में इसे लेकर चर्चा भी रहती है और वहां इसे लाइव भी देखा जा सकता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।