कुछ देश धर्म की आड़ में आतंक फैला रहे: PAK का बिना नाम लिए बोले भारत-यूएई
|नई दिल्ली. भारत और यूएई ने पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा कि कुछ देश आतंकवाद फैलाने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसे कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता। दोनों देशों ने आतंकवाद से निपटने के लिए 'जीरो टालरेंस पॉलिसी' अपनाने की बात कही है। बता दें कि इस बार रिपब्लिक डे परेड के मौके पर अबू धाबी के प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यां चीफ गेस्ट थे। दोनों देश नफरत फैलाने वाले गुटों का सामना करेंगे… – गुरुवार को भारत-यूएई ने साझा बयान जारी किया। – इसके मुताबिक, दोनों देश नफरत फैलाने और आतंकी मंसूबों को अंजाम देने वाले गुटों और देशों के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। – नरेंद्र मोदी और शेख मोहम्मद ने बुधवार को द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात की थी। – इसके बाद दोनों देशों ने डिफेंस, ट्रेड, सिक्युरिटी और एनर्जी जैसे अहम क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा समझौतों पर साइन किए। – दोनों देशों ने आतंकवाद का खात्मा, इन्फॉर्मेशन साझा करने और कैपेसिटी बिल्डिंग में बढ़ते द्विपक्षीय सहयोग पर संतोष जताया। – दोनों पक्षों…